💡 मेहनत कभी बेकार नहीं जाती | 🚀 सपनों को हकीकत में बदलो | 🎯 फोकस रखो और आगे बढ़ो | 🌈 आज मुस्कराओ, कल बेहतर होगा

Sunday, 10 September 2017

लड़कों को हैंडसम दिखने के लिए करना चाहिए ये काम


अक्सर कहा जाता है कि खुबसूरत होने का अधिकार लड़कियों को है लड़कों को नहीं. लेकिन हमारे अनुसार यह बात बिलकुल भी सही नहीं है क्योंकि लड़के भी खुबसूरत और हैंडसम दिखना चाहते है. कई बार लड़के हैंडसम दिखने के लिए काफी मेहनत करते हैं परन्तु सही से जानकारी न होने के कारण वे इसमें असफल रहते हैं और निराश हो जाते हैं. तो आइये हम बताते है कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें फॉलो करके अब लड़के भी हैंडसम दिख सकते हैं.







                           apane android mobile se kamaye ye app download karke


लड़कों को हैंडसम दिखने के लिए करना चाहिए ये काम


1. शैम्पू करना -

महिलाएं अपने बालों को लेकर बहुत मेहनत करती है, इसी प्रकार पुरुषों को भी चाहिए कि वे निरंतर बालों की साफ़-सफाई शैम्पू से करें. क्योंकि खुबसूरत और हैंडसम लूकिंग के लिए हेयर अहम भूमिका निभाता है. कई बार पुरुष जल्दबाजी में अपने बालों को शैम्पू से धोने के बजाय केवल पानी से बाल गीला कर लेते हैं और सोचते है कि उनका बाल साफ़ हो चूका है. परन्तु बालों में जो धुल मिटटी लगी होती है वो ठीक तरह से साफ़ नहीं हो पाती, जिसकी वजह से बालों में शाइनिंग और फ्रेसनेस नहीं आ पाता. इसलिए पुरुषों को चाहिए कि वे अपने बालों को शैम्पू या हेयर कंडीशनर से धोएं.


२. स्क्रब करना -

स्क्रब करने से चेहरे की डेथनेस और सूखापन दूर होता है, साथ ही साथ चेहरे पर लगी गंदगी भी हट जाती है और चेहरा ग्लो नजर आता है. इसलिए पुरुषों को हैंडसम दिखने के लिए सप्ताह में एक बार जरुर स्क्रबिंग करवाना चाहिए.


३. फेसवाश का प्रयोग -

अक्सर बहुत से पुरुष अपने चेहरा को दिन में कई बार साबुन से ही धोते है, साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से चेहरे में सूखापन दिखने लगता है. इसलिए साबुन का उपयोग ज्यादा न करके फेसवाश का उपयोग करना चाहिए.
                                      

चाय पीने से होने वाले नुकसान

दोस्तों जो चाय आप बनाते है उसमें चाय से ज्यादा नुकसानदायक चीनी है। अगर आप चाय पी रहे है, वैसे तो मत पीएं क्योंकि आपके तासीर के अनु...